About Malva ki kheti
हमारे बारे में⇒
कृषि और किसानों से जुड़ी सभी तरह की जानकारी हिंदी में!
यदि आप खेती किसानी और पशु पालन से जुड़े हुए है या फिर खेती किसान से related कोई भी जानकारी जैसे- नई फसल,पशु रोग उपचार,खाद् बीज,बाग़वानी,जैविक खेती,औषधीय खेती,खेती की नई तकनीक और किसान खबर या इनसे से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप सही साइड पर है।
malvakikheti के बारे मे⇒
जैसा की आपने देखा है website का नाम मालवा की खेती मतलब की किसानों को खेती सम्बन्धित
जानकरी देने वाली website
इस website का मकसद ही किसान भाइयों को कृषि से जुड़ी जानकारी हिंदी में देना बहुत सारे लोगो को खेती से लगाव है और खेती करना भी चाहते है पर उनके पास जानकरी का अभाव होने से नही कर पाते है!
इस website पर आप लोगो को हर उस विषय पर जानकरी दी जाएगी जो खेती से जुड़ी है
ये कुछ विषय है जिनके बारे में में इस website पर शेयर करता हु
* कृषि से जुड़ी खबरें
* खेती में नई तकनीक
* पशु पालन
* बाग़वानी
* फसल जानकारी
* खाद् और बीज
* औषधीय खेती
* फसल रोग और उपचार
* आधुनिक खेती
malva ki kheti website बनाने का idea कहा से आया⇒
दोस्तों आज के समय में भी लाखों किसान कर्ज में डूबे हुए है । और इसी कर्ज के कारण वो या तो आत्महत्या कर लेते है या फिर खेती छोड़ कर अन्य कामों में लग जाते है। इसका एक बड़ा कारण मैंने ये भी देखा है की उनके पास जानकरी का अभाव होता है वो शासन द्वारा दी गयी जानकारी छूट हो या कृषि अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी हो वो उन्हें नही मिल पाती हे और मिल भी जाती हे तो भी उनके पास कृषि करने के लिए परफेक्ट प्लान नही कर पाते हे आज के समय में जितने भी युवा किसान हे में उनसे आग्रह करूँगा की हम सब मिल कर अपने सभी किसान साथियों तक खेती की नई तकनीक और कृषि सम्बन्धित जानकारियां दे ताकि कोई भी किसान जो अन्नदाता है वो इस युग में पिछड़ ना जाये! इसी भावना को ले कर मैने एक website बनाने की सोचा और फिर मैने गूगल में सर्च किया तो अधिकतर किसानों के काम की बहुत कम जानकारी मिली और जो मिली वो भी इंग्लिश में मिली फिर मैने सरल भाषा हिंदी में कृषि और किसानों से related जानकारी देने के लिए बनाई
अगर आपका कृषि से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें ज़रुर लिखे मुझे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी
या फिर आप हमसे contact us पेज से सम्पर्क कर सकते है!
अगर आप चाहते हो की हम जो यहाँ शेयर करे वो आपको पता चले तो आप हमारे-
prahalad patidar के बारे में ⇒
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम prahalad patidar है malvakikheti. blogspot.com मैने बनाई है में एक किसान का बेटा हु और हमेशा से ही खेती में मेरा लगाव रहा है मुझे खेती करना और अपने किसान दोस्तों की मदद करना अच्छा लगता है! जितना हो सके में उनसे सीखता हु और मेरे पास जो भी खेती किसानों से जुड़ी जानकारी होती है वो में इस webside के जरिये उनके साथ शेयर करता हु ताकि हम सब खेती से अधिक लाभ ले कर उन्नति कर सके
दोस्तों अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकरी आपको अच्छी लगती हो तो आप हमारे पेज को लाइक करे और ईमेल subscribe ज़रूर करे आप मुझसे सम्पर्क करने के लिए मुझे ईमेल-malvakikheti@gmail.com पर कर सकते है आप मुझे facebook page पर भी sms कर सकते है आप से बात कर के मुझे बहुत ख़ुशी होगी
धन्यवाद
➤ जय जवान ➤ जय किसान ➤ जय विज्ञान
Malvakiheti