lahsun Ka aakar Kaise bada kare | लहसुन का आकार कैसे बड़ा करे
lahsun Ka aakar Kaise bada kare नमस्कार किसान भाइयों malva ki kheti website पर एक बार फिर से आपका स्वागत है आज इस आर्टिकल में हम लहसुन का आकार कैसे बड़ा करे अक्सर किसान भाई अपनी लहसुन की फसल में सभी प्रकार के रासायनिक और जैविक खाद का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। ताकि उनकी फसल अच्छी हो और उन्हें अपनी फसल में अच्छी गुणवत्ता मिले जिससे कि उन्हें अपनी फसल का बाजार भाव भी अच्छा मिले इसलिए कोई भी किसान लहसुन की फसल में विशेष रूप से विशेष मेहनत करता है । लेकिन फिर भी जो लहसुन का कंद होता है उसका साइज बड़ा नहीं हो पाता है पौधे की हाइट काफी हो जाते हैं और जो कंद है वह मीडियम या छोटा रह जाता है जिससे कि हमें पैदावार भी कम मिलती है और दूसरा उसकी क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती है जिससे हमें बाजार भाव अच्छा नहीं मिल पाता तो हम ऐसा क्या करें कि हमारी जो फसल हैं लहसुन उसका कंद बड़ा कर सकें।
हमारी लहसुन की फसल की हाइट को रोकने के लिए हमें उस पर दो बार जो एक केमिकल आता है जिसे n.a.a. कहते हैं यह प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर है अर्थात यह पौधे की हाइट को बढ़ने से रोकता है उसकी वृद्धि रोकता है जिससे हमें जो हमारी फसल में अनावश्यक वृद्धि हो जाती है उससे छुटकारा मिलता है और वृद्धि रुक जाने के कारण जो पौधे में एनर्जी होती हैं वह एनर्जी हमारी लहसुन की फसल को प्राप्त होती हैं जिससे कि उसकी गुणवत्ता और पैदावार दोनों में फर्क पड़ता है
एन ए ए प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर का प्रयोग हमें अपनी लहसुन की फसल में दो बार करना है पहला स्प्रे हमें फसल में 60 दिन की अवस्था में करना है और दूसरा स्प्रे हमें अपनी फसल की 90 दिन की अवस्था में करना है बस दो बार इसका लिमिटेड प्रयोग करें तो आपको अपनी फसल में निश्चित रूप से फायदा दिखाई देगा आप बाजार में जाकर किसी भी कंपनी का प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर जो एन ए ए के नाम से मिलता है उसे अपने कृषि वैज्ञानिक की सलाह से अपनी फसल पर स्प्रे करें कितनी मात्राएं में से यूज करना है उसकी जानकारी भी आप अपने जो ग्राम सेवक या कृषि विस्तार अधिकारी या किसान विज्ञान केंद्र से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं इस सब की जानकारी के लिए मैंने एक वीडियो भी बनाया है आप उसमें भी यह जानकारी देख सकते हैं जो वीडियो नीचे हैं
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो आप इसे अपने फेसबुक अकाउंट व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के द्वारा अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें और इसी प्रकार की लाभदायक जानकारी पाने के लिए आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें फिर मिलेंगे एक नई पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए है जय हिंद जय किसान
लहसुन का आकार कैसे बढ़ाएं आसानी से
हमारी लहसुन की फसल की हाइट को रोकने के लिए हमें उस पर दो बार जो एक केमिकल आता है जिसे n.a.a. कहते हैं यह प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर है अर्थात यह पौधे की हाइट को बढ़ने से रोकता है उसकी वृद्धि रोकता है जिससे हमें जो हमारी फसल में अनावश्यक वृद्धि हो जाती है उससे छुटकारा मिलता है और वृद्धि रुक जाने के कारण जो पौधे में एनर्जी होती हैं वह एनर्जी हमारी लहसुन की फसल को प्राप्त होती हैं जिससे कि उसकी गुणवत्ता और पैदावार दोनों में फर्क पड़ता है
एन ए ए प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर का प्रयोग हमें अपनी लहसुन की फसल में दो बार करना है पहला स्प्रे हमें फसल में 60 दिन की अवस्था में करना है और दूसरा स्प्रे हमें अपनी फसल की 90 दिन की अवस्था में करना है बस दो बार इसका लिमिटेड प्रयोग करें तो आपको अपनी फसल में निश्चित रूप से फायदा दिखाई देगा आप बाजार में जाकर किसी भी कंपनी का प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर जो एन ए ए के नाम से मिलता है उसे अपने कृषि वैज्ञानिक की सलाह से अपनी फसल पर स्प्रे करें कितनी मात्राएं में से यूज करना है उसकी जानकारी भी आप अपने जो ग्राम सेवक या कृषि विस्तार अधिकारी या किसान विज्ञान केंद्र से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं इस सब की जानकारी के लिए मैंने एक वीडियो भी बनाया है आप उसमें भी यह जानकारी देख सकते हैं जो वीडियो नीचे हैं
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो आप इसे अपने फेसबुक अकाउंट व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के द्वारा अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें और इसी प्रकार की लाभदायक जानकारी पाने के लिए आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें फिर मिलेंगे एक नई पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए है जय हिंद जय किसान
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment