Barsat ke mousam me lahsun Ko nami se kaise bachaye

बरसात के मौसम में लहसुन भंडारण में नमी से बचाव कैसे करें

किसान भाइयों जैसा कि आप जानते हैं कि अभी बरसात का मौसम चल रहा है और बरसात के मौसम में कई दिनों तक धूप नहीं निकलती हैं और इसलिए मौसम में नमी मौजूद होती है और मौसम ठंडा बना रहता है

इस मौसम  में बरसात होने के कारण हवा में अधिक नमी पाई जाती है जिस कारण पूरे वातावरण में नमी हो जाती है यहां तक की नमी बंद कमरो तक पहुंच जाती है जिसके चलते जहां लहसुन का भंडारण किया है वहां भी  नमी पहुच ही जाती है

जिन किसान भाइयों ने अच्छे नाम पाने के लिए अपनी रसूल की फसल को रोक रखा है उन्हें बरसात के मौसम में बहुत अधिक नुकसान होता है

आइए देखते हैं हमारी लहसुन  नमी की वजह से होने वाले नुकसान के बारे में


नमी आने का मुख्य कारण नमी युक्त हवा के सीधे संपर्क में आना होता है या फिर जिस जगह कमरे में या गोदाम में लहसुन का भंडारण किया हो वहां बरसाती पानी के कारण दीवारों पर और फर्श पर नमी आ जाना होता है





लहसुन में नमी आ जाने के कारण लहसुन का पर्दा सिकुड़ जाता है और लहसुन पर हल्के हल्के सल पड़ जाते हैं

साथ ही लहसुन के कलर में भी परिवर्तन हो जाता है और कई बार तो लहसुन काला या पीला पड़ जाता है

ज्यादा हे नमी आ जाए तो तो लहसुन समय से पहले अंकुरित होने लगती हैं जो कि  नुकसानदायक है

लहसुन में नमी आने के कारण जो किसान भाई अपने लसुन को सफाई करके मंडी ले जाते हैं उन्हें सफाई करने में ज्यादा समय लगता है सामान्य की अपेक्षा दिन भर में कम लहसुन साफ होता है

लहसुन में नमी आ जाने के कारण मंडी में उस लहसुन का भाव भी अपेक्षाकृत कम मिलता है


उपाय
जिन किसान भाइयों ने अपनी लहसुन की फसल को खुले बरामदे में भंडारित किया है वह लहसुन को नमी युक्त हवा से बचाने के लिए प्लास्टिक या त्रिपाल  डाल कर सीधे नमी युक्त हवा के संपर्क रोके। 

लहसुन का भंडारण हमेशा सुखी जगह करें























कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment